लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था पेंशन में चालू वित्तीय वर्ष में 10 लाख नए लाभार्थी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।
फिलहाल चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक लगभग 47 लाख लाभार्थियों को पेंशन की दूसरी किस्त जारी हुई है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 54 लाख 97 हजार थी।
समाज कल्याण विभाग में इस योजना के प्रभारी अधिकारी कृष्णा प्रसाद के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष से अब तक करीब ढाई लाख लाभार्थियों का निधन हुआ। इसके अलावा अपने बैंक खाते आधार सीडेड न करवा पाने की वजह से करीब 5.5 लाख लाभार्थी योजना का लाभ नहीं पा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक योजना के लाभ से वंचित मौजूदा सूचीबद्ध लाभार्थी अपने बैंक खातों की आधार सीडिंग करवा रहे हैं। इनसे लाभार्थियों की तादाद में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा नये लाभार्थी भी बड़ी तादाद में आवेदन कर रहे हैं। इस तरह से चालू वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले करीब 10 लाख लाभार्थी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।
गुरुवार को केन्द्र सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन और वृद्धाश्रमों की मौजूदा स्थिति और प्रगति का आंकलन करने के लिए सभी प्रदेशों और केन्द्र शासित राज्यों के समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को तलब किया ।