प्रयागराज, लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम चढ़वाने के लिए दूसरे दिन रविवार को भी कई बूथों पर लोग भटकते रहे। कहीं ताला बंत था तो कहीं बीएलओ गायब थे। एक केंद्र पर मतदाता सूची नहीं थी। अल्लापुर के अजय द्विवेदी मतदाता सूची में नाम चढ़वाने के लिए किदवई नगर के एक विद्यालय में गए। केंद्र पर बताया गया कि नाम चढ़वाने के लिए आनंद अखाड़ा के पास विद्यालय में जाना होगा। अजय अखाड़ा के पास गए तो वहां विद्यालय में ताला लटक रहा था। अजय ने बताया कि पहले किदवई नगर स्थित स्कूल उनका मतदान केंद्र था। प्रकार गढ़ीकला के इफ्तेखार अहमद मतदातान सूची में नाम चढ़वाने के लिए नूरुल्लाह रोड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गए। विद्यालय में दो बीएलओ नहीं थे। जो बीएलओ मौके पर बैठे थे, उनके पास गढ़ीकला की नाम वाली सूची नहीं थी।
221
previous post