लखनऊ। एकेटीयू से अब नौकरी के साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर सकेंगे। इससे सबसे अधिक लाभ आईटीआई या पॉलीटेक्निक करने वाले लोगों को मिलेगा। जिन्हें पदोन्नति या वेतन बढ़ोतरी में डिग्री की जरूरत होती है।
प्रदेश सरकार ने नौकरी करने वाले लोगों के लिए बीटेक डिग्री कोर्स शुरू करने का ऐलान किया था। जिसे एकेटीयू ने वास्तविक स्वरूप देने की योजना बना ली है। एकेटीयू ने जनवरी माह से वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक डिग्री कोर्स शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एआईसीटीई से अनुमति मांगी गई है। एकेटीयू प्रशासन के अनुसार, प्रथम चरण में लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद समेत अन्य शहरों के 12 कॉलेजों में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बीटेक कोर्स शुरू होंगे।
कुलपति जेपी पांडेय का कहना है कि प्रदेश के 12 कॉलेजों में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बीटेक डिग्री कोर्स शुरू किया जाएगा।
पदोन्नति में मिलेगा लाभ
इस कोर्स से सबसे अधिक लाभ सरकारी विभागों में नौकरी कर रहे लोगों को मिलेगा। जिन्होंने आईटीआई व पॉलीटेक्निक कर नौकरी प्राप्त कर ली है। पर, अब पदोन्नति व वेतन बढ़ोतरी के फेर में फंस गए हैं।