आजमगढ़, । परिषदीय है व कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थित समेत अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए जिले में टीम कागजों तक सिमट कर रह गई है। इससे विद्यालयों की गतिविधियां अधिकारियों को सही मालूम नही हो पा रही है।
जिले में 2702 परिषदीय व 21 कस्तूरबा विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में आनलाइन निगरानी के जिला स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षक संस्थान पर मूल्यांकन प्रकोष्ठ का पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया
। इसमें डायट प्राचार्य, प्रवक्ता और सहायक टीम शामिल है। टीम प्रतिदिन दस विद्यालयों को आनलाइन वीडियों काल व वाइस काल कर मानिटरिंग करना है । महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर डायट पर टीम गठित किया गया है। टीम की अकादमी गतिविधियों में शिथिलता, समय सारणी का सही पालन न होना समेत अन्य खामियों को दूर करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। आनलाइन निगरानी के तहत टीम स्कूल के शिक्षकों की वीडियों, वाइस काल, करेंगी।