👉 डिजिटल उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन / प्रस्थान का समय अंकित किया जायेगा।
विभाग द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये 209063 टैबलेट्स उपलब्ध कराये जा रहे हैं। विभाग द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराये जाने तक पंजिका में समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराए गए अपने मोबाईल नंबर से अपनी उपस्थिति प्रतिदिन अंकित की जायेगी। तदोपरान्त प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति प्रमाणित की जायेगी।
👉 अध्यापकों द्वारा विद्यालय में प्रवेश और प्रस्थान के समय निम्नलिखित विवरणानुसार उपस्थिति नियमित रूप से अंकित की जाएगी :-
दिनांक 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक
आगमन उपस्थिति प्रातः 7:45 से 8:00 बजे तक
प्रस्थान अपराहन 2:15 से 2:30 बजे
दिनांक 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक
आगमन उपस्थिति प्रातः 8:45 से 9:00 बजे तक
प्रस्थान अपराह्न 3:15 से 3:30 बजे
👉 मोबाइल / टैबलेट को जियोफेंसिंग के माध्यम से पहचाना जायेगा तथा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करते समय अध्यापक/ प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिसर में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
👉 विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं स्टॉफ की उपस्थिति का ऑनलाइन प्रमाणीकरण प्रधानाध्यापक द्वारा किया जायेगा।