मैनपुरी : परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की वर्तमान
औसत उपस्थिति में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी के लिए शिक्षकों को नए सिरे से कसरत करनी होगी। पूर्व अभियान का सकारात्मक प्रभाव न दिखने पर शासन ने दोबारा कदम उठाया है। प्रत्येक खंड शिक्षाधिकारी को हर माह गांव में जाकर शिक्षा चौपाल का संचालन करना होगा ।
बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसके अंतर्गत बच्चों की औसत उपस्थिति को 10 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य बीएसए को दिया गया है। ताकि निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। अभी स्कूलों में लगभग 40 से 60 प्रतिशत ही विद्यार्थी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद द्वारा भेजे गए पत्र में बीएसए को अपनी टीम के सहयोग से अगले शिक्षा सत्र तक 20 प्रतिशत की उपस्थिति वृद्धि का लक्ष्य दिया गया है। नवीन व्यवस्था के अंतर्गत बीएसए, खंड शिक्षाधिकारी, प्रधानाध्यापक, मेंटर आदि को गांव-गांव जाकर अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाना होगा। खंड शिक्षाधिकारी गांव में शिक्षा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक करें। ऐसा माहौल तैयार कराएं जिससे अभिभावक स्वयं ही बच्चों को स्कूल छोड़ने जाएं।