, औरैया : सर्दी शुरू हो चुकी है। पर जनपद के परिषदीय स्कूलों के 40 हजार छात्रों के अभिभावकों के खाते में अभी तक यूनीफार्म व स्वेटर के लिए रुपये नहीं पहुंचे हैं। इससे बच्चे बिना स्वेटर के ही स्कूल पहुंच रहे हैं। रुपये न पहुंचने से अभिभावकों के बैंक खाते आधार लिंक न होनी बताई जा रही है। तमाम बच्चे ऐसे हैं जिनका आधार कार्ड नहीं बना है।
इस सत्र में जनपद के 1,265 परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 13 हजार बच्चों का नामांकन है। इन बच्चों को प्रतिवर्ष यूनिफार्म, जूता, मोजा, बैग और स्टेशनरी आदि सामान की खरीद के लिए सरकार 1,200-1,200 रुपये देती है। यह
धनराशि बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाती है। पहले चरण में 73 हजार बच्चों को इसका लाभ मिल चुका है। उनके अभिभावकों के खाते में रुपये पहुंच चुके हैं। अब दूसरे चरण में बचे हुए 40 हजार बच्चों को लाभ दिया जाना है, लेकिन इस प्रक्रिया में आधार
खाते से लिंक न होने की समस्या बनकर उभर रही है। बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बच्चों के आधार बनवाने में उनके फिंगर प्रिंट न आना सबसे बड़ी समस्या है। छात्रों की आंखों को स्कैन कर आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी पर व्यवस्था की गई है। जिन अभिभावकों के बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है। उनसे लिंक कराने के लिए कहा रहा है।