लखनऊ। प्रदेश में उच्च से लेकर बेसिक शिक्षा, अनुदेशकों व सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मंजूरी मिल चुकी है। अब इस आयोग को क्रियाशील करने के लिए शासन ने नियमावली तैयार कर ली है। इसे एप्रूवल के लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
आयोग की नियमावली पर मुहर लगने के बाद इसके गठन से जुड़ी अन्य प्रक्रिया को शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा। माना जा रहा है कि कैबिनेट से नियमावली को एप्रूव कराने के बाद इसे विधानसभा
से भी पास कराया जाएगा। नियमावली में आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों के चयन, कार्य विवरण, कार्य क्षेत्र आदि की विस्तृत जानकारी होगी। वहीं इसको हरी झंडी मिलने से नई भर्तियों को पूरा करने का भी रास्ता साफ होगा।
समूह घ के कर्मियों का होगा समायोजन
यूपी एग्रो में समूह घ के बचे कर्मियों को कृषि विभाग के विभिन्न विभागों में समायोजित किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
ब्लॉक स्तर पर होगा वेदर डाटा इनफार्मेशन सेंटर : वेदर डाटा इनफार्मेशन सेंटर को अब ब्लॉक स्तर पर सुदृढ़ करने की तैयारी है। इससे किसानों को मौसम के बारे में संबंधित ब्लॉक स्तर की जानकारी मिल सकेगी। इस संबंध में भी प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
अनुपूरक बजट सहित दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम चार बजे (मंत्रिपरिषद) कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट प्रस्ताव के अनुमोदन सहित करीब दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे। इसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में करीब 26 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक राजस्व निरीक्षकों की नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली में तृतीय संशोधन का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है।
इन प्रस्तावों पर भी चर्चा
■चक गंजरिया सिटी, सुल्तानपुर रोड, इकाना स्टेडियम के पीछे 50 एकड़ भूमि प्राविधिक शिक्षा विभाग से लेकर ट्रिपल आईटी लखनऊ को निःशुल्क देने का प्रस्ताव।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड कॉलेज के कर्मचारियों के लिए लाभत्रयी नियमावली पर लगेगी मुहर।
डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र, लखनऊ के लिए ऐशबाग ईदगाह के सामने दी गई नजूल भूमि के पास 3299 वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि दी जाएगी। पहले से 5493.52 वर्ग मीटर भूमि संस्कृति विभाग को दी जा चुकी है।