• मानव संपदा पोर्टल पर गड़बड़ियों की भरमार
आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुकेश कमल भारती ने 10वीं की परीक्षा सिर्फ दस साल की उम्र में पास कर ली थी। बारह साल की उम्र में इंटरमीडिएट और सोलह साल में स्नातक करने के बाद सरकारी नौकरी भी पा ली। बीईओ की सर्विस बुक का यही ब्योरा सरकारी पोर्टल मानव संपदा पर दर्ज है।
दरअसल, मानव संपदा पोर्टल पर ऐसी गड़बड़ियों की भरमार है। पोर्टल पर बरसों से ये गड़बड़ियां चली आ रही हैं लेकिन न कभी बीएसए और न
ही वित्त एवं लेखा अधिकारी की ओर से कोई आपत्ति की गई। खुद बीईओ ने भी इसमें संशोधन कराने की जरूरत महसूस नहीं की गई। हालांकि शिक्षकों की ओर से जरूर कई बार इन गड़बड़ियों को ठीक कराने की मांग की जा चुकी है।
बीईओ मुकेश कमल ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज ब्योरे में गड़बड़ी की उन्हें जानकारी नहीं थी। अब बीएसए और महानिदेशक को पत्र भेजकर जल्द इसे संशोधित कराएंगे