प्रयागराज। निपुण भारत मिशन के तहत एआरपी के चयनित विद्यालय एवं शिक्षक संकुल विद्यालयों का आंकलन मंगलवार से शुरू हो गया। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में जिले के 1983 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं का भाषा एवं गणित का निपुण किया जाएगा। पहले दिन डीएलएड प्रशिक्षुओं की 75 टीमों ने जसरा, शंकरगढ़, कौंधियारा, प्रतापपुर आदि विकासखंडों में 152 परिषदीय विद्यालयों में निपुण आंकलन किया।
252
previous post