लखनऊ। विधान परिषद में एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल एवं राजबहादुर सिंह चंदेल ने माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता देने संबंधी नियमावली में हुए बदलाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने लोक महत्व के तहत सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सदन में जवाब देते हुए बताया कि विद्यालयों को संवारने के लिए नई नियमावली बनाई
गई है। एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाया। सिद्धार्थनगर सहित आठ आकांक्षी जिलों में धान क्रय केंद्र में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। इन मामलों को कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा गया। एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने यूनानी विभाग में फार्मासिस्टों की 2014 में हुई नियुक्ति में अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यार्थियों को शामिल नहीं करने का मामला उठाया। ब्यूरो