लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों का दिसंबर महीने का वेतन रोका जाएगा जिन्होंने अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है। राजकीय माध्यमिक स्कूलों व अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को यह चेतावनी दी गई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, उप शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि यह इस व्यवस्था को लागू कराएं।
363