सांध्य हलचल बाराबंकी। (डॉक्टर रेहान अलवी) परिषदीय शिक्षक/संविदा शिक्षक समन्वय समिति ने एकजुट होकर ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर एक बैठक का आयोजन करके ज़बरदस्त नाराज़गी ज़ाहिर की है। बैठक में सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने एक स्वर से ऑनलाइन उपस्थिति को बहिष्कार करने का शंखनाद किया है। बैठक में नेताओं ने एक दूसरे की हा में हा मिलाते हुए कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की सभी लंबित मांगे पूर्ण नहीं हो जाती तब तक ऑनलाइन उपस्थिति जैसे आदेशों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाता रहेगा। तथा सभी शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहकर ऑफलाइन हाज़िरी देते रहेंगे। अप नेताओं ने आशा व्यक्त की है
कि सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, संविदा शिक्षक तथा कस्तूरबा विद्यालयों के शिक्षक अपना भरपूर सहयोग देते रहेंगे। बैठक में अरुणेंद्र कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, आशुतोष कुमार जिलाध्यक्ष यूटा, राकेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष उ० प्र० प्रा० शि० संघ, अशोक कुमार सिंह, अरविन्द अंजान, ओमप्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, उमानाथ मिश्र, राम किशुन, अभिषेक सिंह, रणवीर सिंह, डॉक्टर आनन्द कुमार, डॉक्टर आलोक शुक्ल, राजेश श्रीवास्तव, दिवाकर गांधी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।