लखनऊ। प्रदेश में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के दूसरे चरण का अनुबंध नवीनीकरण के निर्देश दिए गए हैं। शासन ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि जिले के अंदर नए विद्यालय के लिए संविदा नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। उधर, प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में तैनात 1.40 लाख शिक्षामित्रों का नवंबर का मानदेय जारी कर दिया गया है। शासन से इस मद में 130 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को नियमानुसार शिक्षामित्रों के खाते में पीएफएमएस प्रणाली से इसका भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। ब्यूरो
235