UP Weather Today: यूपी UP में बंगाल की खड़ी से उठे चक्रवाती तूफान toofan का असर देखने को मिल रहा है। पिछले 2 दिनों day से हुएई लगातार बारिश के कारण ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग wheather department के अनुसार 2-3 दिन day में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि आज हवा का एक्यूआई में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो चिंता का विषय है। मौसम विभाग wheather department के अनुसार11 दिसंबर को एक बार फिर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी।
3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में नहीं होगी बढ़ोतरी (UP Weather Today)
अगले 3 दिनों day के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हो रहा है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, आईएमडी IMD द्वारा संभावना जताई जा सकती है। रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल Rain छाये रहने की संभावना है लेकिन बारिश Rain की संभावना नहीं है। यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है।