कुंडा। मानिकपुर के समसपुर सैलवारा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र निर्मल ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना आठ दिसम्बर की है, विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते समय उसके गांव के प्रधान का बेटा पहुंचा और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए छात्रों के सामने मारने पीटने लगा। पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एसओ जय शंकर भारती ने बताया तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाई की जा रही है। संवाद
199