सुल्तानपुर। जिले के सभी विकासखंडों के बीईओ ने सोमवार को पेन डाउन हड़ताल की। कुछ बीईओ ने हड़ताल का समर्थन किया न विरोध। कार्य से विरत रहे बीईओ दोपहर बाद बीएसए कार्यालय पहुंचे। वहां आरोपी बीईओ मनोजीत राव पर दर्ज एफआईआर को लेकर चर्चा हुई। वहीं दूवेपुर बीईओ बलदेव यादव ने सोमवार को सीएल अवकाश ले लिया था। बीईओ संघ के पदाधिकारी भदैया बीईओ उदयराज मौर्य ने बताया कि सभी बीईओ हड़ताल का समर्थन करते हुए कार्य से विरत रहे। उन्होंने कहा कि माननीयों को किसी भी बीईओ ने असामाजिक तत्व नहीं कहा। जब बीईओ उदयराज मौर्य से पूछा गया कि असामाजिक तत्व कौन हैं तो वह बात टालते रहे। (संवाद)
302
previous post