लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंड्री (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंड्री (आलिम), कामिल और फाजिल के परीक्षा फार्म अब 18 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। बोर्ड ने यह निर्णय पोर्टल की धीमी रफ्तार और कम संख्या में प्राप्त आवेदनों को देखते हुए लिया है। बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया कि अभी तक 1,13000 फार्म ही भरे गये हैं। अब चालान के जरिये शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 और आवेदन फार्म भरने की तारीख बढ़ा कर 18 दिसंबर कर दी गई है। उधर, बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद ने बताया कि 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई। इसमें परीक्षाओं की तारीख को लेकर निर्णय लिया जाएगा। संवाद
219