नयी दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने myAad- har पोर्टल के माध्यम से आधार की जानकारी अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब आम लोग अगले साल 14 मार्च तक आधार में मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं.
पहले मुफ्त में आधार को अपडेट कराने की अंतिम तारीख गुरुवार (14 दिसंबर, 2023) थी. अपडेट की तारीख बढ़ने से
लोगों को राहत मिली है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मुफ्त सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपडेशन के लिए ही मिली हुई है. बता दें कि यूआइडीएआइ उन लोगों को अपने आधार को अपडेट करने की सलाह दे रहा है जिन्होंने बीते 10 सालों में ऐसा नहीं किया है. ऐसा आधार से जुड़े फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए किया जा रहा है. यूआइडीए आइ ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि डेमोग्राफिक जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए कृपया अपना आधार अपडेट करें.