प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती में कोर्ट के आदेश पर अवशेष 6470 पद पर नियुक्ति पत्र 30 दिसंबर को दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 31 अक्तूबर के कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अनन्तिम चयन सूची जनपद के एनआईसी के पोर्टल पर 27 दिसंबर को अपलोड होगा।
अभिलेखों का परीक्षण 29 दिसंबर को और काउंसिलिंग/अभिलेखों के परीक्षणोपरान्त अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 30 को दिया जाएगा।
विदित हो कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 12,460 सहायक अध्यापकों के चयन को रद्द करने के एक नवम्बर 2018 के एकल पीठ के निर्णय को खारिज कर दिया था। इसी के साथ न्यायालय ने उक्त भर्ती के क्रम में बचे हुए 6470 पदों के लिए कॉमन मेरिट लिस्ट जारी करते हुए तीन माह में इन्हें भरने का भी आदेश राज्य सरकार को दिया था। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने मोहित कुमार द्विवेदी व अन्य चयनित अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल 19 विशेष अपील पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया था। इसी के अनुपालन में 30 दिसंबर को अवशेष पदों पर नियुक्त पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त भर्ती के लिए 21 दिसम्बर 2016 को विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी।