बाबागंज (बहराइच)। कस्बे का मां गायत्री मंदिर सड़क चौ़ड़ीकरण के बीच आ रहा है। मंदिर को दूसरे स्थान पर स्थापित करने के लिए गायत्री परिवार से जुड़े शिक्षक अरविंद वर्मा ने अपनी जमीन दान में दी है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोरहिया के पास उनके द्वारा दान की गई जमीन पर मंगलवार को गायत्री प्रज्ञा मंदिर का बोर्ड स्थापित किया गया।
261