लखनऊ। प्रदेश में गलन और कोहरा बरकरार है। कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सबके बीच मंगलवार को आगरा, इटावा, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, बस्ती, हरदोई, कानपुर में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जो आगे भी जारी रहेगी।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का भी असर बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र में दिखने लगा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक झांसी में मंगलवार को बूंदाबांदी हुई। अगले दो-तीन दिन तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश-बूंदाबांदी के आसार हैं। वाराणसी, प्रयागराज में अत्यधिक घना कोहरा रहा, यहां दृश्यता शून्य रही। इसी तरह फतेहगढ़ में 10, बरेली में 20, शाहजहांपुर, लखनऊ, हरदोई, बहराइच में दृश्यता 50 मीटर तक गिरी। इससे सड़क, वायु व रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। अवध, तराई, पूर्वांचल के सभी जिलों के अलावा पश्चिम के कुछ इलाकों में मंगलवार को कोल्ड डे कंडीशन रही।
आज कोहरे का अलर्ट : वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।