प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेश के 27 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं शनिवार से 22 जनवरी तक कराई जाएंगी। इसी अवधि में कक्षा 9 व 11 को वार्षिक परीक्षाएं भी कराने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय स्तर पर होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने नवंबर में ही निर्देश जारी किए थे। इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं पांच जनवरी को शुरू हुई थी और शुक्रवार को समाप्त हो गई। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक स्कूलों के प्रधानाचार्य बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके लिए पोर्टल दस जनवरी से चालू है।
523