हरदोई : यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री व जिला अध्यक्ष हरदोई ने बताया कि यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के नाम,पद व बैनर का दुरुपयोग करने बाले शिक्षकों पर कानूनी कार्यवाही करने व केवल प्राथमिक शिक्षकों का संगठन चलाने बाले शिक्षकों द्वारा कराए गए नामांकन 24/11/2023 व तदनुसार होने बाले निर्वाचन 3/12/2023 को निरस्त करने के शासन के आदेश पर नियत अवधि बीत जाने के बावजूद भी विभाग/परिषद कर रही अनुशासनहीनता और फर्जी संगठनों का संचालन यूपी में।
यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ का अधिवेशन 25/12/2023 को ए पी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज प्राथमिक संभाग चारबाग लखनऊ में आयोजित हुआ जिसमें श्रीमती सुषमा जी प्रदेश प्रेसिडेंट सर्वसम्मति से चुनी गई और इन्ही द्वारा अधिकृत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने बाले शिक्षक ही संघ के नाम पद बैनर आदि का प्रयोग कर सकते हैं अनाधिकृत रूप से संघ के नाम, पद व बैनर आदि का दुरुपयोग करने बाले संवैधानिक रूप से भा0 दंड सहिंता की धारा 420 की श्रेणी में आते है।संघ का वार्षिक सदस्यता शुल्क मात्र 25 रुपये प्रतिवर्ष है इससे अधिक का चंदा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक किसी को न दें यह अपील शिक्षक हित मे की जा रही है। सलीम स्टेट हेड हवाई समाचार