प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की रसोइयों का अब आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
इससे उन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। जिले के 3264 प्राइमरी, मिडिल और मदरसों में बच्चों को भोजन बनाकर खिलाने वाली 6713 रसोइयां पांच लाख तक का मुफ्त में इलाज करा सकेंगी। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल की है। जिले के अधिकांश स्कूलों में रसोइयों के रूप में महिलाएं तैनात हैं। दो-दो हजार रुपये मानदेय पर
जिले में तैनात रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से डाटा मांगा गया है। जल्द ही डाटा स्वास्थ्य विभाग को मुहैया कराया जाएगा। – भूपेंद्र सिंह. बीएसए
तैनात महिलाओं का पहली बार आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर डाटा मांगा है।