बहराइच। बच्चों का नामांकन बढ़ाने के साथ उनकी उपस्थिति में वृद्धि के लिए अब अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की तरह परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक होगी। इसे लेकर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
परिषदीय विद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं के साथ नई गतिविधियां होंगी। शिक्षक-अभिभावक बैठक के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा। बीएसए एआर तिवारी ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों व अभिभावकों का नियमित आयोजन कर उनसे सुझाव लिए जाएंगे।
जनवरी के अंतिम सप्ताह में सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व केजीबीवी में शिक्षक-अभिभावक बैठक होगी। विद्यालयों में वार्षिकोत्सव बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों-शिक्षकों की टीम गठित की जाएगी। साथ ही अभिभावकों के सुझाव रजिस्टर पर दर्ज कराए जाएंगे।