महराजगंजः परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति को लेकर वितरित किए गए टैबलेट के संचालन में सिमकार्ड और ईमेल आइडी का पेंच फंस गया है।
शनिवार को समस्त ब्लाक संसाधन कार्यालयों पर इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों की बैठक में शिक्षकों के सिमकार्ड और ई-मेल आईडी के माध्यम से इसको चालू कर प्रेरणा पोर्टल पर इसकी
मैपिंग शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षकों ने सरकारी टैबलेट में निजी ई-मेल और सिमकार्ड लगाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद किसी भी ब्लाक टैबलेट के मैपिंग का कार्य नहीं शुरू हुआ।
जिले के 1695 विद्यालयों में अध्ययनरत 2.61 लाख छात्रों समेत स्वयं शिक्षकों की उपस्थिति समेत कुल 12 प्रकार की पंजिका को आनलाइन करने के उद्देश्य से सितंबर
माह में कुल 2737 टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। टैबलेट वितरण के दौरान उसका संचालन कैसे होगा, इसपर ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद शासन से मिले निर्देश के क्रम में शनिवार को समस्त ब्लाक संसाधन कार्यालयों पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर समस्त टैबलेट को प्रधानाध्यापकों के सिमकार्ड और उनकी ईमेल आईडी के माध्यम से आन कराते हुए
उसको विभागीय प्रेरणा पोर्टल से मैपिंग कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए ब्लाक संसाधन केंद्रों पर शिक्षक उपस्थित तो हुए लेकिन योजना सफल नहीं हो सकी, जिसके कारण अब टैबलेट के संचालन में पेंच फंस गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए टैबलेट में विभाग को सिमकार्ड भी उपलब्ध कराना चाहिए।