बहराइच। यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को चेतावनी दी है कि यदि सीसीटीवी कैमरे बंद हुए, तो केंद्र व्यवस्थापक पर कड़ी कार्रवाई होगी।
नकल विहीन परीक्षा के लिए केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि इस बार 11 परीक्षा केंद्रों पर 3133 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। कई स्तरों पर उड़न दस्ते
13 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, 11 परीक्षा केंद्रों पर 3133 विद्यार्थी होंगे शामिल नकल पर अंकुश लगाने के लिए बनाए जा रहे उड़न दस्ते
बनाए जा रहे हैं। नकल पर अंकुश लगाने के लिए जिले को सेक्टरों में बांटकर जिला प्रशासन के सहयोग से सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सचल दल भी गठित किया जा रहा है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए निर्देशित किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।