अमेठी सिटी। जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 83 केंद्रों को चार जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जबकि एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र बने 49 वित्तविहीन विद्यालयों पर राजकीय व एडेड इंटर कॉलेज के शिक्षक को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 180 माध्यमिक और इंटर
परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले को चार जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया
83 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे
48 हजार से ज्यादा विद्यार्थी
कॉलेज हैं। इनमें 83 कॉलेजों को परीक्षा
केंद्र बनाया गया है, जहां 48 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले को चार जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है।
इसके अतिरिक्त सचिव के निर्देशानुसार 49 परीक्षा केंद्र बने वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में राजकीय व एडेड कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में
तैनात किया गया है। इन्हें सचिव के निर्देशानुसार नकलविहीन और सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
10 फरवरी तक प्रवेश पत्र आने की उम्मीद
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र अभी तक परिषद की तरफ से नहीं भेजा गया है। विभाग का मानना है कि सात से 10 फरवरी के बीच प्रवेश पत्र कार्यालय को मिल जाएंगे, ताकि 15 फरवरी तक कॉलेजों में पहुंचा दिया जाए। जहां से नियमानुसार परीक्षार्थियों में वितरित किया जाएगा।