लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ ने पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम फिर बिगाड़ दिया है। पूरे राज्य खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरसात दर्ज की गई है। कहीं-कहीं ओले गिरने की भी सूचना मिली है। बारिश के साथ ठण्डी हवाएं चलीं। पिछले चार-पांच दिनों से जो ठण्ड से राहत मिली थी वह फिर रविवार को लौट आई।
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश इलाकों में कहीं रिमझिम तो कहीं मामूली बरसात हुई है। इसके अलावा आगरा, प्रयागराज, सीतापुर, बाराबंकी, बछरावां और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी सूचना मिली। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।