ज्ञानपुर। ठंड का सीजन धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ चुका है, लेकिन प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले चार हजार बच्चों को स्वेटर, यूनिफार्म का पैसा नहीं मिल सका।
चार चरणों में अब तक एक लाख 58 हजार बच्चों के अभिभावक के खाते में 1200- 1200 रुपये भेजा जा चुका है। विभाग का मानना है कि आधार कार्ड से लिंक न होने से चार हजार बच्चों का पैसा नहीं गया। उसे शिक्षकों के माध्यम से सुधारा जा टा है। डीबीटी न होने से अभिभावक काफी चिंतित हैं। जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में एक लाख 62 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। जहां कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार दो जोड़ी ड्रेस, एक स्वेटर, एक जूता, दो जोड़ी मोजे और एक बैग प्रदान करती है।
चार चरणों में एक लाख 58 हजार अभिभावकों के खाते में 1200- 1200 रुपये भेजा जा चुका है। आधार से लिंक न होने से चार हजार बच्चों की डीबीटी नहीं हो सकी है। शिक्षकों के माध्यम से सुधार कराया जा रहा है। – भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए