लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों पर उप्र भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की पैनी नजर रहेगी। बोर्ड ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे कई परीक्षाओं में शामिल हो चुके सॉल्वरों की तत्काल पहचान की जा सकेगी। बोर्ड को आधार कार्ड की पहचान करने का अधिकार भी मिल चुका है, जिससे फर्जी फोटो लगाकर आधार कार्ड दिखाने वाले तत्काल चिन्हित हो जाएंगे।
भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा की शुचिता के लिए कई
हाईटेक तरीके अपनाने जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फेस रिकगनिशन, आईरिस, फिंगरप्रिंट आदि तरीकों से भी फर्जी अभ्यर्थियों को तत्काल पकड़ा जा सकेगा। परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों का फोटो कैप्चर करने के साथ उसका तत्काल डाटबेस से मिलान कराया जाएगा। परीक्षा देते वक्त अभ्यर्थी किस तरह का व्यवहार कर रहा है, इसे भी अत्याधुनिक तकनीक से मदद से पहचाना जा सकेगा। यदि कोई इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से नकल करने की कोशिश करेगा तो उसे तत्काल पहचान कर केंद्र व्यवस्थापक को सूचना दी जाएगी