लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने ईको गार्डन में चौथे दिन भी प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का एलान किया। डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक समय से भर्ती न आने के कारण डीएलएड प्रशिक्षित मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। इस मौके पर नीरज सिंह, ज्ञानेंद्र वर्मा, राहुल यादव, शिवम सिंह, लवकुश मौर्य, अनिल पाल, मुलायम आदि मौजूद रहे
175