लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक
विद्यालयों के तदर्थ शिक्षक सेवा बहाली के लिए दर-दर
की ठोकर खा रहे हैं। वह इसके लिए जहां भी कोई
संभावना दिख रही है, वहां जाकर अपनी सेवा बहाली
का मुद्दा उठा रहे हैं। इसी क्रम में तदर्थ शिक्षकों का
प्रतिनिधिमंडल रविवार को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के
प्रदेश संयोजक व शिक्षक विधायक श्रीचंद्र शर्मा से
मिलकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने शासन की ओर
से 1993 से काम कर रहे तदर्थ शिक्षकों की सेवा
समाप्ति के बारे में अवगत कराया और सेवा बहाली की
मांग उठाई। तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संरक्षक
रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि धनतेरस के दिन तदर्थ
शिक्षकों की सेवा समाप्ति का शासनादेश जारी करना
बहुत ही निंदनीय कार्य था।