उपर्युक्त विषयक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कानपुर देहात की अध्यक्षता में दिनांक 19/12.23 की सड़क सुरक्षा की बैठक आहुत की गयी जिसमें पूर्व में दिनांक 27.01.24 को आहूत सड़क सुरक्षा समिति की आहूत बैठक का कार्यवृत्त अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० कानपुर देहात के पत्रांक/211 / लो०नि०वि०-का०दे०/स०सु०चै०/2024 दिनांक 12/02/24 द्वारा प्राप्त हुआ। बैठक / कार्यवृत्त में प्रदत्त निर्देश के कम में बेसिक शिक्षा से सम्बन्धित निम्नांकित कार्यवाही पूर्ण की जानी है। 1. सेड सेफ्टी पालिसी के 4 ई में एजूकेशन (जागरूकता) हेतु जनपद में संचालित सभी प्रकार के संस्थानों में
रोड सेफ्टी क्लब का गठन अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए तथा माह में कम से कम एक दिन निर्धारित कर सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न आयोजन किये जायें। 2-जागरूकता हेतु जिला विद्यालय यान परिवहन समिति की त्रैमासिक बैठक, विद्यालयों में एसेम्बली के दौरान सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा / शपथ दिलाया जाना, चालक प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन, फर्स्ट रिस्पान्डर प्रशिक्षण, नैत्र
स्वास्थ्य जाच कैम्प का आयोजन, नुक्कड़ नाटक, कैंडिल मार्च, वाइकाथान, यातायात नियमों, रेट्रॉरीफ्लेक्टिव, टेप के बारे में जागरूकता शिविर आयोजन हेतु निर्देश दिये गये।
उपरोक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि समस्त सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए उपरोक्त कार्यक्रमों का संचालन एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें