आगरा टैबलेट विशेष :– जैसा कि पूरे प्रदेश में आदेश हो चुका है कि टैबलेट के माध्यम से छात्रों की उपस्थिती और रजिस्टरों की सूचनाए टैबलेट के माध्यम से जायेंगी, मैं आप सभी को बस दो बातें कहना चाहूंगा कि जब तक विभाग सिम नहीं देता , हम टैबलेट स्टार्ट नहीं करेंगे , दूसरी बात जिस दिन आप अपने सिम टैबलेट में डालकर छात्रों की और रजिस्टरों की सूचना टैबलेट के माध्यम से दे दी उस दिन के बाद शिक्षकों की उपस्थिति का आदेश टैबलेट के माध्यम से कभी भी आ सकता है , इसलिए हमारा मुद्दा यह है कि हम बिना सिम के टैबलेट स्टार्ट नहीं करेंगे पहले विभाग हमें सिम दे उसके उपरांत ही हम टैबलेट स्टार्ट करेंगे , हमारी सिम हमारी प्राइवेट प्रॉपर्टी है इस पर किसी का अधिकार नहीं और पहले विभाग हमको सिम दे कोई भी कर्मचारी अपनी id से सिम नहीं खरीदेगा,, पहले विभाग हमको सिम और ट्रेनिग दे,, धन्यवाद । :——–# तिलक पाल चाहर ( जिलाध्यक्ष,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा )🙏 जय राधा माधव 🙏
207