लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति व निपुण लक्ष्य को गति देने के लिए विभाग की ओर से हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका 16 से 29 फरवरी के बीच विकास खंड स्तर व एक से 10 मार्च तक जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों में नियमित भेजने, निपुण लक्ष्य व विभागीय योजनाओं की जानकारी देना है। ताकि इन सभी योजनाओं को गति दी जा सके। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि विकास खंड व जिला स्तर पर होने वाले आयोजनों के लिए पांच करोड़ 70 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है
375
previous post