बलरामपुर। शहर के भंडारखाना मोहल्ले में भाई के साथ किराये पर रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा आठ के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह शहर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। राहुल कुमार (14) ने फांसी लगाने से पहले बड़े भाई के नाम एक पत्र भी छोड़ा है। राहुल ने भाई के नाम लिखे पत्र में कहाकि वह पढ़ाई को लेकर डिस्टर्ब है, अंग्रेजी सुधर नहीं रही। ऐसे में अब हताश होकर जान देने जा रहा हूं। मां को समझाएं कि रोये नहीं
246
previous post