लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के आवास का घेराव किया। इसमें 6800 सूची के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की गई। काफी समय से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी बृहस्पतिवार को केशव मौर्य के आवास पहुंचकर वहां धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थी उनसे मिलना चाह रहे थे, इसे लेकर पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया। हालांकि बाद में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की केशव से मुलाकात कराई गई तो जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र वीर, अर्चना शर्मा, विक्रम, अमित मौर्य और अन्नू पटेल शामिल थीं।
166