नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज का भारत बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देता है। यहीं संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ से अधिक की लगभग दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 553 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत लगेगी।
मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सभी ने नया भारत बनते देखा है। जो कभी कल्पना में सोचते थे, आज अपनी आंखों से देख रहे हैं। रेलवे इसका साक्षात उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, यूपीए शासनकाल में भारतीय रेल को दशकों तक स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा, लेकिन आज वह परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। रेलवे यात्रा की सुगमता का मुख्य आधार बन रही है। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।