लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने सोमवार को 23 वें दिन भी ईको गार्डन में धरना जारी रखा। नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकालने डीएलएड प्रशिक्षितों की मांग को लेकर धरना दे रहे डीएलएड प्रशिक्षितों की अगुवाई ने की मांग कर रहे डीएलएड संघ के अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि पांच वर्ष से अधिक समय से भर्ती न आने के कारण डीएलएड प्रशिक्षित मानसिक तनाव से सूझ रहे हैं।
विभाग में लाखों पद रिक्त होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नहीं जारी नहीं कर रहा है। कहा कि विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन शिक्षामंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 17000 शिक्षक भर्ती को लेकर लिखित आदेश दिया था। लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग ने भर्ती नहीं निकाली। धरने में मुख्य रूप से ज्ञानेंद्र वर्मा, राहुल यादव, अरुण कुमार, नूतन, राधिका आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे। संवाद