कांट (शाहजहांपुर), । शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी वैन टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खंती में पलट गई। हादसे में वैन सवार दस में से चार परीक्षार्थियों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
कांट थाना क्षेत्र के हरियापुर, बरेंडा, नगलाजाजू समेत कई गांवों के छात्र और छात्राओं ने हरियापुर गांव के उमलेश देवी शिक्षण संस्थान से 10वीं की बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा था। इन सभी का परीक्षा केंद्र जैतीपुर के एक इंटर कालेज में था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक वैन में सवार होकर सभी छात्र और छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं। चालक तेज गति से वैन चला रहा था। उसी दौरान स्टेट हाईवे पर जरावन गांव के पास पहुंचते ही वैन का टायर फट गया, जिससे कार पेड़ से टकराकर खंती में पलट गई। हादसे में हरियापुर के स्कूल प्रबंधक की बेटी प्रतिष्ठा और दो अन्य छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए।