पयागपुर (बहराइच)। स्थानीय बीआरसी पर प्रशिक्षण के चौथे दिन बृहस्पतिवार को परिषदीय शिक्षकों ने अपने विद्यालय को निपुण बनाने की शपथ ली। इस प्रशिक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान करने के लिए जानकारी दी जा रही है। इससे पहले शिक्षकों को दो दिन तक भाषा व गणित शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग व रणनीतियों की बारीकी से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में रविंद्र नाथ मिश्रा, पवन कुमार तिवारी, राजकुमार, राजेंद्र नाथ, उमाकांत शुक्ला, देवकीनंदन समेत कई शिक्षक मौजूद थे। (संवाद)
166
previous post