बहजोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने बुधवार को ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जताते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पदाधिकारियों का कहना था कि जिले में अधिकांश स्कूलों में टेबलेट दे दी गयी है, लेकिन उनके संचालन के लिए अभी तक सिम उपलब्ध नहीं कराया गया है। जब तक विभाग की ओर से सिम उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दी जाएगी। ज्ञापन पर लायक सिंह यादव समेत मोहम्मद रईस, मुकेश कुमार गोयल, अनिल शर्मा व सुभाष यादव आदि शिक्षक रहे।
441