बहराइच, । अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर बेसिक शिक्षकों ने बैठक किया। इसके बाद लंबित मांगों को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि बिना सरकारी सिम उपलब्ध कराए तकनीकी कार्य शिक्षक करने में पूरी तरह से अस्मर्थ हैं। शिक्षकों ने बीडीओ व बीईओ को ज्ञापन सौंपा।
उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलॉक तेजवापुर के ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों
शिक्षकों ने तीन बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एकत्रित होकर सभा की। जिला मन्त्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि विभाग अर्ध आकस्मिक अवकाश, 30 अर्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार का अवकाश नहीं देता है व सरकारी सिम नहीं उपलब्ध कराता तब तक शिक्षक टैबलेट प्रयोग करने के लिए तैयार नहीं है।
संयुक्त मंत्री नफीस अहमद ने कहा कि शिक्षक अपने हक के लिए हमेशा से संघर्षरत रहा है। भुवनेश्वर पाठक, अनिल कुमार सिंह, जयसुखलाल मिश्रा, सुनील कुमार मिश्र, ज्ञानेंद्र पाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कैसरगंज में भी मुखर रहे शिक्षक : कैसरगंज में टैबलेट से छात्रों की उपस्थिति व मध्याहन भोजन सूचना आनलाइन भेजने का दबाव विभागीय
अधिकारी बना रहे हैं। जबकि अभी तक विभाग टैबलेट को सक्रिय करने के लिए सिम कार्ड नहीं उपलब्ध कराया गया है।
गरजे शिक्षक, एकजुटता का दिया संदेश
विशेश्वरगंज। शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष उमाकांत तिवारी व संघ के ब्लॉक मंत्री अमित मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीडीओ सर्वेश कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती हैं, तब तक कार्य बहिष्कार हो किया जाएगा। ब्लॉक से लेकर डीजी कार्यालय तक संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, लेकिन आज तक शिक्षक की समस्या का समाधान नहीं किया गया।