नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के कई देशों में मेटा का सर्वर मंगलवार शाम ठप हो गया। इससे फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और थ्रेड इस्तेमाल करने वालों को परेशानी हुई। हालांकि, करीब सवा घंटे बाद सेवा बहाल हो गई।
उपयोगकर्ताओं ने रात करीब 8.56 बजे पेज अपलोड करने में दिक्कत की शिकायत साझा की। साथ ही फेसबुक खुद ही लॉगआउट हो गया। इससे पहले, मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि हम परेशानी दूर करने पर काम कर रहे हैं। इस बीच मेटा की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एक्स के मालिक एलन मस्क ने तंज कसते हुए पोस्ट में लिखा कि अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो वो इसलिए क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।