देवरिया। फर्जी शिक्षकों की जांच कर रही एसटीएफ को देवरिया बीएसए कार्यालय ने पहले चरण मांगे गये 34 शिक्षकों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। एसटीएफ को इनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों के फर्जी होने का संदेह है। शिक्षकों का ब्यौरा मिलने से एसटीएफ की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। फर्जीवाडे के मास्टर माइंड के बताने पर इसकी जांच कर रही एसटीएफ ने कुछ दिनों पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी से 34 संदिग्ध शिक्षकों शैक्षणिक प्रमाणपत्रों सहित अन्य जानकारी मांगी थी। संदिग्ध शिक्षकों का ब्योरा मिलने में विलंब होने के चलते एसटीएफ की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसके लिए जांच टीम कई दिन बीएसए कार्यालय भी आयी। कुछ बाबूओं के अवकाश पर चले जाने के चलते अधिकारी उन्हे मांगी गयी जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। एसटीएफ ने विभाग से कुछ शिक्षकों का ब्योरा मांगा हैं
271