प्रयागराज। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च चली थीं। 31 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का समय निर्धारित है। बोर्ड की तैयारियों को देख रिजल्ट की तिथि को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल की 1.76 करोड़, इंटर की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। इसके लिए प्रदेश भर में 260 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड में इस बार 55,25,308 विद्यार्थी पंजीकृत थे। तीन लाख से अधिक ने परीक्षा छोड़ी थी।
268
previous post