यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की निकलीं बंपर भर्तियां, देखें जिलावार विज्ञप्तियां
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं की बंपर भर्तियां
यूपी में जिलावार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्तियां निकल रही हैं. अब तक प्रदेश के 44 जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन की प्रक्रिया और सैलरी के बारे में.
Anganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकता के 23 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है. जिसके नोटिफिकेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए जा रहे हैं. अब तक प्रदेश के 44 जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं. इसके लिए आवेदन यूपी आंगनबाड़ी भर्ती की वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर करना होगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती के लिए आवेदन अपनी ही ग्रामसभा में किया जा सकता है. यह भर्ती सिर्फ महिलाओं के लिए है. आइए जानते हैं कि आंगनाबड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन किस तरह से होगा और सैलरी कितनी मिलेगी.
आंगनबाड़ी भर्ती की चयन प्रक्रिया
यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट एवं उसके समकक्ष रखी गई है. मेरिट का निर्धारण इंटरमीडिएट से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
इन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता
यूपी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की विधवा/विधिक तलाकशुदा/परित्यकता महिला उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. यदि ऐसी उम्मीदवार नहीं मिलती हैं तो उसी ग्राम सभा/वार्ड की गरीबी रेखा के नीचे के परिवार से आने वाली अन्य महिला उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. यदि ऐसी उम्मीदवार भी नहीं मिलती हैं तो गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार की विधवा/विधिक तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को वरीयता मिलेगी. यदि इनमें से कोई उम्मीदवार नहीं मिलती है तो संबंधित न्याय पंचायत में से उपरोक्त अनुसार श्रेणीवार चयन किया जाएगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी
यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 8000 रुपये महीने सैलरी मिलती है. जबकि मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को 6000 रुपये और आंगनबाड़ी हेल्पर को 4000 और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को 20,000/- रुपये महीने सैलरी मिलती है.
Anganwadi Bharti 2024 : जिलावार आवेदन की अंतिम तिथि
Anganwadi Bharti 2024 : जिलावार आवेदन की अंतिम तिथि
MUZAFFARNAGAR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 01-04-2024
SHAMLI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 02-04-2024
ETAH – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 01-04-2024
CHITRAKOOT – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 12-04-2024
BAGHPAT – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 02-04-2024
HATHRAS – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 03-04-2024
PILIBHIT – – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 02-04-2024
LUCKNOW – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 01-04-2024
SAMBHAL – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 03-04-2024
AMROHA – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
KAUSHAMBI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 01-04-2024
PRATAPGARH – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 10-04-2024
SITAPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 16-04-202
MEERUT – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
HAPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 03-04-2024
AURAIYA – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
SHRAWASTI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
MAU – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
RAEBARELI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 03-04-2024
KASGANJ – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
BUDAUN – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
SONBHADRA – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
MIRZAPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 10-04-2024
GHAZIABAD – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
KHERI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
FATEHPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
BHADOHI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
BAREILLY – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 10-04-2024
ALIGARH – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 14-04-2024
AYODHYA – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
MAHARAJGANJ – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
ETAWAH – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 10-04-2024
SHAHJAHANPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 06-04-2024
CHANDAULI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
SANT KABIR NAGAR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
BASTI – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 01-04-2024
LALITPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
BIJNOR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 15-04-2024
MATHURA – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
FARRUKHABAD – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
GAUTAM BUDDHA NAGAR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 05-04-2024
RAMPUR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 03-04-2024
UNNAO – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 04-04-2024
KANPUR NAGAR – आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञप्ति – Last Date: 06-04-2024
उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं की बंपर भर्तियां
यूपी में जिलावार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्तियां निकल रही हैं. अब तक प्रदेश के 44 जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन की प्रक्रिया और सैलरी के बारे में.
Anganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकता के 23 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हो रही है. जिसके नोटिफिकेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए जा रहे हैं. अब तक प्रदेश के 44 जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं. इसके लिए आवेदन यूपी आंगनबाड़ी भर्ती की वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर करना होगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती के लिए आवेदन अपनी ही ग्रामसभा में किया जा सकता है. यह भर्ती सिर्फ महिलाओं के लिए है. आइए जानते हैं कि आंगनाबड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयन किस तरह से होगा और सैलरी कितनी मिलेगी.
आंगनबाड़ी भर्ती की चयन प्रक्रिया
यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट एवं उसके समकक्ष रखी गई है. मेरिट का निर्धारण इंटरमीडिएट से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
इन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता
यूपी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की विधवा/विधिक तलाकशुदा/परित्यकता महिला उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. यदि ऐसी उम्मीदवार नहीं मिलती हैं तो उसी ग्राम सभा/वार्ड की गरीबी रेखा के नीचे के परिवार से आने वाली अन्य महिला उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. यदि ऐसी उम्मीदवार भी नहीं मिलती हैं तो गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार की विधवा/विधिक तलाकशुदा/परित्यकता महिलाओं को वरीयता मिलेगी. यदि इनमें से कोई उम्मीदवार नहीं मिलती है तो संबंधित न्याय पंचायत में से उपरोक्त अनुसार श्रेणीवार चयन किया जाएगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी
यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 8000 रुपये महीने सैलरी मिलती है. जबकि मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को 6000 रुपये और आंगनबाड़ी हेल्पर को 4000 और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को 20,000/- रुपये महीने सैलरी मिलती है.
Anganwadi Bharti 2024 : जिलावार आवेदन की अंतिम तिथि
जिला 👉आवेदन की अंतिम तिथि
मुजफ्फरनगर 01-04-2024
शामली 02-04-2024
ऐटा 01-04-2024
चित्रकूट 12-04-2024
बागपत- 02-04-2024
हाथरस 03-04-2024
पीलीभीत 02-04-2024
संभल 03-04-2024
लखनऊ 01-04-2024
अमरोहा 05-04-2024
कौशांबी 01-04-2024
प्रतापगढ़ 10-04-2024
सीतापुर 16-04-2024
मेरठ 04-04-2024
हापुड़ 03-04-2024
औरैया 04-04-2024
श्रावस्ती 04-04-2024
मऊ 04-04-2024
रायबरेली 03-04-2024
कासगंज 04-04-2024
बदायूं 04-04-2024
सोनभद्र 05-04-2024
मिर्जापुर 10-04-2024
गाजियाबाद 05-04-2024
खीरी 04-04-2024
फतेहपुर 04-04-2024
और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
👉 https://www.upanganwadibharti.in/
उत्तर प्रदेश का महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बंपर भर्तियां करने जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आधार पर 11,173 रिक्तियां भरी जाएंगी। नियुक्ति सीधी भर्ती के आधार पर होगी। इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। विभाग ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि जिलावार अलग-अलग निर्धारित की गई है।