लखनऊ, । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से ही शुरू होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई की इन आठ लोकसभा सीटों पर बुधवार 20 मार्च से नामांकन शुरू होंगे और 27 मार्च तक चलेंगे। बीच में 25 मार्च को होली का त्योहार पड़ेगा, इसलिए उस दिन अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं होंगे।
28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और शनिवार 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद से प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर देंगे। शुक्रवार 19 अप्रैल को इन आठ सीटों पर मतदान होगा। वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो इन आठ सीटों में भाजपा ने तीन सीटें कैराना, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत जीती थीं। बसपा ने भी तीन सीटें सहारनपुर, बिजनौर व नगीना तथा सपा ने मुरादाबाद व रामपुर की सीटें जीती थीं।
सरकारी दफ्तरों से हटेगी पीएम व सीएम की फोटो आदर्श आचार संहिता के चलते राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र हटाए जाएंगे। केवल राष्ट्रपति व राज्यपाल की फोटो लगी रहेगी। इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद यूपी सरकार ने मंगलवार को आदेश कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव सचिव सभी विभागाध्यक्ष मंडलायुक्त और डीएम को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी राजनेताओं की तस्वीर हटाई जाए।
लोकसभा चुनाव 2019 में कौन जीता, कौन हारा
लोस सीट जीते दल हारे दल
सहारनपुर हाजी फैजुर्रहमान बसपा राघव लखनपाल भाजपा
कैराना प्रदीप कुमार भाजपा तबस्सुम बेगम सपा
मुजफ्फरनगर संजीव कुमार बालियान भाजपा अजीत सिंह रालोद
बिजनौर मलूक नागर बसपा राजा भारतेन्द्र सिंह भाजपा नगीना गिरीश चन्द्र बसपा डा.यशवंत सिंह भाजपा
मुरादाबाद डा.एस.टी.हसन सपा कुंवर सर्वेश कुमार भाजपा
रामपुर मो.आजम खान सपा जया प्रदा भाजपा
पीलीभीत फिरोज वरुण गांधी भाजपा हेमराज वमा सपा